Uncategorized

*महिलाओं बालिकाओं की जागरूकता को लेकर कौशांबी पुलिस ने चलाया व्यापक पैमाने पर अभियान*

*महिलाओं बालिकाओं की जागरूकता को लेकर कौशांबी पुलिस ने चलाया व्यापक पैमाने पर अभियान*

आर पी यादव/चीफ एडिटर यूपी

*कौशाम्बी* मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अन्तर्गत 18.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व महिला बीट उपनिरीक्षक आरक्षियों द्वारा चौराहों बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड/जिला अस्पताल विद्यालय गांव व कस्बा में भ्रमण कर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर, थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा यूएस इन्टर कॉलेज सिराथू व क्षेत्र में जाकर, थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा फकीर बख्श का पूरा में, थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा कस्बा चायल मे भ्रमण कर ,थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, थाना कडाधाम पुलिस टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी मेमोरियल स्कूल में, थाना करारी पुलिस टीम द्वारा ग्राम अगियौना पंचायत भवन में, थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा चावल मंडी कस्बा सराय अकिल मे, थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा ग्राम बैगवा फतेहपुर मेला मे भ्रमणशील रहकर ,महिला थाना पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए चौपाल लगाकर/कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों/छात्राओं महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया ।

महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!