मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र में भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब हुई जब्त
मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र में भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब हुई जब्त
व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया/मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठला फोरलेन ओवरब्रिज के समीप आज दिनाँक 21 दिसम्बर 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर मड़ैया पुलिस ने भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी हासिल की।मड़ैया सहायक थाना प्रभारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि शराब की खेप को कही कही ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन गुप्त सूचना मिलते ही अरुण कुमार पे0-उमेश प्रसाद सिंह साकिन-करना,थाना-परबत्ता, जिला-खगड़िया निवासी को 21000.00 रुपये के साथ मारुति सुजुकी स्प्रेसो निबंधन संख्या-BR10AE 9670
1.Royal stag 375ml ka 30 बोतल कुल मात्रा 11.250 लीटर.2 Sterling B7 ka750ml 5 बोतल कुल मात्रा 3.750 लीटर 3.Signhature premier 375ml ka 21बोतल कुल मात्रा 7.87 लीटर4.Royayl stage deluxa wsiky का 375ml बाला 15बोतल मात्रा 5.625 लीटर 5.Sterling Reserve 375ml बाला 57 बोतल का कुल मात्रा 21.375लीटर 6.old monk का 375ml बाला कुल 13बोतल कुल मात्रा 4.875लीटर 7.old monk 375ml बाला 13 बोतल कुल मात्रा 4.875 लीटर के साथ एक vivo कम्पनी की मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त अरुण कुमार सिंह को न्यायिक अभिरक्षा खगड़िया भेजने की तैयारी की जा रही है।