Uncategorized

क्विज प्रतियोगिता के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट में पारले शुगर मिल का किया भ्रमण

क्विज प्रतियोगिता के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट में पारले शुगर मिल का किया भ्रमण

मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ

बहराइच। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के 100 बच्चों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को कैसरगंज स्थित पारले चीनी मिल परसेंडी का एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट के तहत भ्रमण किए। पारले चीनी मिल में भ्रमण के दौरान बच्चों ने गन्ने से चीनी बनने तक की संपूर्ण प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखकर समझा। चीनी बनने में निकलने वाला खराब पदार्थ 23 मेगावाट बिजली के उत्पादन में प्रयुक्त होता है।

बीईओ राकेश कुमार ने सभी बच्चों को बिस्कुट, कुरकुरे, चॉकलेट और पानी की बोतलें उपहार के रूप में देकर उत्साहवर्धन किए। पारले चीनी मिल की तरफ से सभी बच्चों को लॉन्च पैकेट दिया।

बीईओ ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा होती है। प्रत्यक्ष रूप में देखकर सीखा गया ज्ञान स्थाई होता है। भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ बीईओ राकेश कुमार,एआरपी अरुण पांडेय,अशोक कुमार,अरुण कुमार अवस्थी,निर्मल कुमार मिश्र,कृपांशु कुमार,संतोष सिंह ,मनीष मिश्रा,बिलाल अंसारी, मनोज उपाध्याय,सौरभ,रेहनुर्रहमान बेग,सचिन शर्मा,हरिओम, नीतीश मिश्रा,अखिलेश सक्सेना आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!