*कसया में पहुंची श्री सीताराम विवाह बारात यात्रा, विधायक पी.एन पाठक ने नेतृत्व में लोगों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत*
*कसया में पहुंची श्री सीताराम विवाह बारात यात्रा, विधायक पी.एन पाठक ने नेतृत्व में लोगों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत*
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ*
कसया। भगवान राम की अयोध्या से जनकपुर नेपाल 26 नवंबर को गई श्रीराम बरात सोमवार की देर रात अयोध्या पहुंचेगी। जनकपुर से निकली श्री सीताराम विवाह महोत्सव व बारात यात्रा सोमवार की शाम कुशीनगर जिले के कसया स्थित श्री रामजानकी मंदिर में पहुंची। इस दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला। कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने यात्रा पर फूल बरसाए और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उत्साह प्रकट किया। इस दौरान लोगों ने बारात शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की और लोगो ने जमकर जय श्री राम के जयकारे लगाए। जयश्रीराम के उद्घोष से परिसर गुंजायमान हो उठी,हर तरफ खुशी और उमंग बिखरी थी। बारातियों का श्री रामजानकी मंदिर मठ कसया पर भव्य स्वागत हुआ और बारातियों को जलपान कराया गया।
मंदिर पुजारी त्रिभुवन शरण दास एवं विधायक पी.एन पाठक ने भगवान श्रीसीताराम जी की मूर्ति का आरती उतारी और पूजन अर्चना किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह, जिला महामंत्री संतोष राय, नीरज सिंह बिट्टू,विश्व हिंदू परिषद अनुराग सिंह,मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, रामायण कुशवाहा,राज पाठक, अमित मालवीय, संजीव दुबे, विनोद गिरी,राजकुमार यादव,अनुराग पांडेय, रत्नेश श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।