Uncategorized

कोर्ट में चल रहे मुकदमे की जमीन को कब्जाने पहुंचे दबंग, पुलिस के सामने रिवाल्वर तथा अन्य हथियार से किया फायर

कोर्ट में चल रहे मुकदमे की जमीन को कब्जाने पहुंचे दबंग, पुलिस के सामने रिवाल्वर तथा अन्य हथियार से किया फायर

मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ

श्रावस्ती। जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पंचायत आसवा में जमीनी विवाद के संबंध में एडीएम बहराइच न्यायालय पर चल रहे दीवानी मुकदमे में अपनी पराजय नजदीक देखकर दबंग लोग ट्रैक्टर और एक दर्जन साथियों के साथ लगभग दस बीघा विवादित भूमि खेत को रिवाल्वर,अधिया,राड,लाठी के साथ हथियार बंद होकर जमीन कब्जाने पहुंच गए। इसकी सूचना जब वादी को मिली तो उन लोगों ने 100 नम्बर के साथ मौके पर पहुंचकर कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नही आ जाता है तब तक खेत को मत जोतें। इस पर दबंग भूप चंद मिश्र पुत्र स्वर्गीय भगेलू राम मिश्र तथा राकेश मिश्रा समेत अन्य दर्जन भर लोगों ने वादी दीनानाथ मिश्र व हरीश मिश्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया और रिवाल्वर तथा अधिया से फायर झोंक दी। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताते हैं कि फायर बगल से होकर निकल गई। इसी बीच सौ नम्बर पुलिस दबंगों को रोकती रही। बावजूद वह लोग नही माने और जान से मारने की नियत से मारपीट और फायर करते रहे। इसी दौरान अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से मामला शांत कराया और दबंगों तथा ट्रैक्टर को लेकर थाना गिलौला पहुंचे।

थाना प्रभारी गिलौला महिमा उपाध्याय ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और ट्रैक्टर तथा रिवाल्वर व अन्य हथियार को सीज किया जा रहा है। पीड़ित दीना नाथ मिश्र पुत्र स्वर्गीय कृपा राम निवासी सुबखा थाना गिलौला ने बताया है कि उनके स्वर्गीय बड़े भाई गोकरननाथ मिश्र ने दबंग भूप चंद मिश्र पुत्र भगेलू राम मिश्र ग्राम सुबखा से पैसा देकर आज से 35 साल पहले दस बीघा जमीन लिखवा रहा था। जब उपनिबंधन कार्यालय बहराइच में बयान चल रहा था। इसी दौरान बेईमानी की नियत से लघु शंका का बहाना बनाकर कुछ हस्ताक्षर करके बिना बयान दिए दबंग भूप चंद मिश्र मौके से बाहर निकल आए। तभी से मुकदमा चल रहा है। अब मुकदमा फाइनल स्टेज पर था। दबंग को जानकारी हो गई तो वह दबंगई पर उतारू होकर आज मंगलवार को मारपीट और मुकदमा चल रहे जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए। पुलिस ने बताया है कि विवादित जमीन कृषि कार्य योग्य हैं। परंतु पिछले 35 साल से उस पर कोई भी पक्ष खेती नही कर रहा है। दबंगों ने आज गलत नियत से विवादित जमीन को कब्जाने गए थे,विरोध करने पर दबंग भाइयों ने पीड़ित पक्ष के साथ गाली-गलौच,जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर और अधिया से फायर कर मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से रिवाल्वर व अन्य हथियार से मारपीट की है। पुलिस ने दबंग दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अन्य मौके से फरार हो गए थे जिनकी जांच कर रही है। जांच में जो भी रिपोर्ट मिलेगी।उस पर अन्य धाराएं बढ़ा दी जाएगी। विधिक कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!