काली मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

काली मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ
कसया, कुशीनगर।
नगरपालिका परिषद कुशीनगर अन्तर्गत वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर (शिवराज पट्टी) में काली माता स्थान पर मन्दिर निर्माण के लिए विधि – विधान से पुजन अर्चन कर भूमि पूजन किया गया।
रविवार को आचार्य राम नरायण पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभासद विजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ भगत सिंह ने अपनी पत्नी उर्मिला चौधरी के साथ भूमि पूजन किया और भव्य काली मंदिर के नींव की ईंट रखी। सभासद श्री सिंह ने बताया कि यह स्थान हिन्दू आस्था का प्रतीक है। पूरे वर्ष भक्त मां काली का पुजन अर्चन करते हैं और मन्नत पूरी होने पर विविध कार्यक्रम वर्ष भर होते रहते हैं। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं के सहयोग से मन्दिर भव्य बनेगा और मां काली की प्रतिमा लगेगी। इस अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान कपिलदेव प्रसाद, केदार सिंह, राम प्रवेश सिंह, केदार यादव, बंता सिंह, रिंकू राव, संजय सिंह, प्रधानाचार्य महेश पासवान, आनन्द प्रसाद, राजकुमार सिंह, वकील सिंह, श्रीराम राजभर, बुन्ना सिंह, जगदीश, ज्ञान चन्द सिंह, राजेश रावत, चिरन्जी राव आदि मौजुद रहे।