*जिलाधिकारी ने फैमिली कोर्ट, अधिवक्ता चैम्बर, 50 सैया की क्रिटिकल केयर ब्लॉक तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर के निर्माण कार्यां का किया औचक निरीक्षण
निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश
*जिलाधिकारी ने फैमिली कोर्ट, अधिवक्ता चैम्बर, 50 सैया की क्रिटिकल केयर ब्लॉक तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर के निर्माण कार्यां का किया औचक निरीक्षण*
*निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश*
*चीफ एडिटर यू पी*
*आर पी यादव*
कौशाम्बी==जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज फैमिली कोर्ट, अधिवक्ता कोर्ट रूम, 50 सैया की क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर का निरीक्षण किया गया।
अधिवक्ता चैम्बर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 02 नग परिवार न्यायालय एवं अधिवक्ता चैम्बर के हो रहें निर्माण कार्य को देखा, जिसकी धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट प्रयागराज परियोजना के प्रबन्धक श्री राजेश कुमार शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाय।
संयुक्त जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 50 सैया क्रिटिकल केयर ब्लॉक के हो रहें निर्माण कार्य को देखा, जिसकी धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 के परियोजना प्रबन्धक श्री सर्वेश कुमार को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर यूनिट के चारो तरफ बाउण्ड्रीवाल के लिए भूमि का चिन्हांकन करते हुए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जाय। साथ ही उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय के पार्ट-बी में चल रहें निर्माण कार्य को 15 जनवरी तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।