हवन पूजन विशाल भंडारा और श्रीराम के जयघोष के साथ ही चतुर्वेदी विला में चल रही श्रीराम कथा का हुआ समापन
सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने जरूरतमंदों में वितरित किया वस्त्र और नगदी
हवन पूजन विशाल भंडारा और श्रीराम के जयघोष के साथ ही चतुर्वेदी विला में चल रही श्रीराम कथा का हुआ समापन
सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने जरूरतमंदों में वितरित किया वस्त्र और नगदी
विशाल भंडारा में सियासी दलों के नेताओं और संभ्रांत लोगों का लगा रहा तांता
जागरण कलाकारों के देवी गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमते रहे भक्त
सोमनाथ सोनकर
संतकबीरनगर। पिछले सात दिनो से जिले के दक्षिणांचल के भिटहा गांव में स्थित चतुर्वेदी विला में चल रही संगीतमई श्रीराम कथा का शुक्रवार को समापन हुआ हवन पूजन और विशाल भंडारा के बीच श्रीराम के जयघोष के साथ ही इस धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई समापन के समय परिवार के मुखिया गोमती चतुर्वेदी मुख्य यजमान चंद्रावती देवी सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी एबीएलएल गिठनी के प्रबंधक जनार्दन चतुर्वेदी रत्नेश चतुर्वेदी सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी राजन इंटरनेशनल की एमडी शिखा चतुर्वेदी दिव्येश चतुर्वेदी राजन चतुर्वेदी रजत चतुर्वेदी जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव अपनादल एस के व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने आरती श्रीराम की आरती में हिस्सा लिया बाद में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और राकेश चतुर्वेदी ने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के साथ ही साधु संतों में अंग वस्त्र एवम् नगदी वितरित किया। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर के सैकड़ों बच्चों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया श्रीराम कथा के भंडारा कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के नेताओं समाजसेवियों और शैक्षणिक जगत की तमाम हस्तियों के साथ ही बस्ती मंडल के तमाम संभ्रांत लोग शामिल हुए इससे पहले गोरखनाथ मिश्र और स्वीटी की जागरण टीम के कलाकारों ने अपनी शानदार देवी गीतों की प्रस्तुतियों से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
कथा वाचक बाल व्यास विनय ओझा और उनके साथ विप्र मंडली को चतुर्वेदी परिवार ने सम्मान के साथ दान दक्षिणा अर्पित करके विदा किया इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नित्यानंद यादव प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण बहादुर पाल पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिगपाल पाल प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी अंतर्राष्ट्रीय शायर असद महताब युवा नेता महताब आलम असजद हुसैन प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव पांडेय अभयानंद सिंह रविनेश श्रीवास्तव शरद त्रिपाठी वदुर्गेश गोस्वामी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मो अहमद शैलेंद्र यादव राम सुरेश चौरसिया हनुमान कन्नौजिया मेजर भागी प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह ग्रीस चौधरी शमशाद अहमद गामा अलीमुलकदर बिहारी पाल बृजेश चौधरी शुशील सिंह धर्मेंद्र कन्नौजिया धर्मेंद्र चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।