Uncategorized
हवन पूजन के साथ विधायक प्रतिनिधि ने किया रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
हवन पूजन के साथ विधायक प्रतिनिधि ने किया रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। रामलीला महोत्सव के तहत बौंडी थाना क्षेत्र के हेमनापुर के रामलीला मैदान में गुरुवार की रात्रि पूजा-अर्चना के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। रामलीला मैदान में गुरुवार की रात हवन यज्ञ के साथ पूजा-अर्चना हुई। महसी विधायक के प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह ने फीता काटकर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि रामलीला एक आदर्श सिखाती है, जिस तरह प्रभु श्रीराम ने 14 वर्ष वनवास में बिताए। इसी तरह उनके आदर्शो पर चलकर हमें अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमनापुर शुभम अवस्थी, मंडल अध्यक्ष जैतापुर सर्वजीत सिंह,दिनेश प्रताप,सुनील वर्मा,रोमी मल्होत्रा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजदत्त मिश्रा समेत कमेटी व ग्राम सभा के सभी सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहे।