Uncategorized

*हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार*

*हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार

राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर

बलरामपुर।112 की पी0आर0वी0 को सूचना मिली कि समदा लोनियनपुरवा में लड़की की गांव का ही धर्मपाल चौहान उम्र 19 वर्ष ने चाकू मारकर हत्या कर दिया है। इस सूचना पर तत्काल पी0आर0वी0 व थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मृतका के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार करायी गई। इस संबंध में मृतका के भाई श्री हरीश चौहान पुत्र रामदीन नि0 समदा लोनियनपुरवा की तहरीरी सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 590/24 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम धर्मपाल चौहान पुत्र अनन्तराम चौहान नि0 समदा लोनियनपुरवा थाना को0 देहात बलरामपुर पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना को0 देहात अन्तर्गत हुयी हत्या की घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व मेंथाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 590/24 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से संबंधित अभियुक्त धर्मपाल चौहान नि0 समदा लोनियनपुरवा थाना को0 देहात बलरामपुर को समदा लोनियनपुरवा से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना खून से सना स्वेटर बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई । अभियुक्त धर्मपाल चौहान उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्त धर्मपाल चौहान पुत्र अनन्तराम चौहान नि0 समदा लोनियनपुरवा ने पूंछताछ में बताया कि मेरा और मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था मै उससे शादी करना चाहता था किन्तु मृतका ने अब मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया था, उसके घर वाले भी मुझसे चिढ़ते थे । बस इसी बात से गुस्सा होकर मैने उसकी हत्या कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!