*हम जयगुरुदेव के बच्चें है,सतयुग लाकर दम लेंगें*
*हम जयगुरुदेव के बच्चें है,सतयुग लाकर दम लेंगें*
इंदौर विश्वविख्यात परम् सन्त और देश दुनियां में शाकाहार, सदाचार, नशामुक्ति और शराब बंदी के साथ युवाओं को देशभक्त, चरित्रवान बनाने की वैचारिक क्रांति लाने वाले उज्जैन के सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के आह्वान पर जयगुरुदेव संगत इंदौर बच्चों द्वारा शाकाहार और नशामुक्ति का संदेश देते हुए “हम जयगुरुदेव के बच्चे है,सतयुग लाकर दम लेंगे” के नारे के साथ सैकड़ो बच्चों और महिलाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई ।
इस सतयुग आगमन शोभायात्रा में बच्चों के हाथों में सतयुग आगमन के बैनर और जयगुरुदेव के झंडा लेकर चल रहे है। सभी बच्चें एक साथ एक स्वर में बाबा उमाकान्त जी महाराज की दया से कलयुग में सतयुग लाने का आह्वान कर रहे थे। इस रैली की विशेष बात यही थी कि सभी उम्र के बच्चे बड़े ही जोश और उत्साह से पूर्ण अनुशासन के साथ चल रहे थे।