*गोरखपुर के बड़हलगंज में 187 से ज्यादा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण मिला।*
*गोरखपुर के बड़हलगंज में 187 से ज्यादा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण मिला।*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
सीआरसी गोरखपुर एवं पीएमडीके गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों (60 वर्ष से अधिक उम्र) हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बड़हलगंज अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें 187 से ज्यादा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। माननीय विधायक राजेश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में इस शिविर का आयोजन किया गया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि सीआरसी गोरखपुर क्षेत्र के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आज का यह शिविर उसी प्रतिबद्धता का परिचायक है।इस अवसर पर श्री राजेश कुमार यादव,श्री मंजेश कुमार, श्री नागेंद्र पांडे और श्री रॉबिन आदि उपस्थित थे। बता दें इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और 60 साल से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों को सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बैसाखी, कमोड फिटेड व्हीलचेयर निःशुल्क प्रदान किया गया।