गौशाला में सिर्फ गोवंशों को पराली के भरोसे रखा जा रहा, नहीं मिली कोई हरियाली
गौशाला में सिर्फ गोवंशों को पराली के भरोसे रखा जा रहा, नहीं मिली कोई हरियाली
ब्यूरो रिपोर्ट बांदा
बांदा के बबेरू तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में संचालित स्थाई गौशाला में सिर्फ गोवंशों को कई हफ्तों से लगातार सुखी पराली खिलाई जा रही है। गौशाला में चार से पांच गोवंश बीमार थे जिनकी बेहद हालत कमजोर थी। गौशाला में देखा गया कि गोवंशों को पर्याप्त रूप से भोजन नहीं दिया जाता है। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ गौशाला में पहुंचे और देखा कि गोवंशों को सिर्फ सुखी परली खिलाई जा रही है और इसके साथ कोई भी पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा वही जबकि शासन के द्वारा 30 परसेंट पराली और 70% भूसा खिलाने का आदेश है लेकिन यहां पर अधिकतर गौशालाओं में 70 से 80 प्रतिशत पराली खिलाई जा रही है जिससे गोवंश बेहद रूप से कमजोर होते चले जा रहे हैं। आने वाले समय में बेहद कड़ाके की ठंड पड़ने पर गोवंशों की मौत ज्यादा होगी इसके जिम्मेदार जिम्मेदार अधिकारी होंगे।
जिले में संचालित अधिकतर स्थाई गौशालाओं की हालत चिंताजनक है इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को चिंता व्यक्त करनी चाहिए और स्वयं जाकर निरीक्षण करें और देखें की गोवंशों क्या हालात हैं।
इस घटना को लेकर बबेरू एसडीएम को अवगत भी कराया गया लेकिन मौके में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा ।