*फूस के बने बंगले में अज्ञात कारणों से लगी आग हजारों रूपए का सामान जलकर खाक*
*फूस के बने बंगले में अज्ञात कारणों से लगी आग हजारों रूपए का सामान जलकर खाक*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला के स्थान लोहाखर के पास बने बंगले में लगी आग हजारों रुपए का सामान चलकर राख आपको बताते चले की बाबूलाल पुत्र मनँने निवासी ग्राम हाफिस खेड़ा पोस्ट कसमंडी कला तहसील व थाना मलिहाबाद लखनऊ निवासी हैं इन्होंने कसमंडी चौकी पर तहरीर देखकर आरोप लगाया है कि दिनांक 4.12.2024 को प्रार्थी अपनी पत्नी गीता के साथ बर्थडे की दावत में कुशभरी गांव गए थे वहां से लौट कर जब हम लोग आए तो देखा कि मेरा फूस का बना बांग्ला जल रहा था जिसमें चार बोरी धान 20 किलो आटा बर्तन कपड़ा राजाइ चारपाई कुर्सी आदी कीमती समान जलकर राख हो गया
आग बुझाने की कोशिश की गई पर लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया गया और सामान सब जल गया पीड़ित ने नंद किशोर पुत्र कल्लू और सचिन पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम कसमंडी कला पर शक के दायरे में आग इन्होंने ही पहले के झगड़े में लगे मुकदमे में सुला लगवाने के लिए दबाव बनाने के लिए कई बार धमकियां दी और कहा कि अगर सलाह नहीं लगाओगे तो तुम्हें देख लेंगे पीड़ित का शक है कि सुला समझौता न करने की वजह से इन्होंने ही हमारे बंगले में आग लगा दी जिससे बड़ा नुकसान हो गया पीड़ित करीब और असहाय है किसी तरीके से अपना जीवन यापन कर रहा है
तहरीर देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।