Uncategorized

एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के हत्थे चढ़े वांछित वाहन चोर

एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के हत्थे चढ़े वांछित वाहन चोर

सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट

बस्ती | पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर बस्ती सदर क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यावरण में थाना कोतवाली उ0 नि0 विश्वमोहन राय प्रभारी चौकी जिला अस्पताल मय टीम तथा जनपद के एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद मय टीम द्वारा वाहन बस्तु चेकिंग में थाना कोतवाली पर बीएनएस से सम्बन्धित वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UP 58 U 8962 को एक व्यक्ति गोपाल पांडे पुत्र राम प्रकाश पांडे निवासी आहर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष के पास से गिदही बुजुर्ग पावर हाउस के समीप से हिरासत में पुलिस ने लिया अभियुक्त निशानदेही पर बीएनएस में चोरी गए वाहन UP58Z4765 को बस्ती टीवी अस्पताल के पीछे छिहुलिया गांव के बगीचे की एक खंडहर मकान के अंदर से बरामद किया गया बाद आवश्यक विधि कार्यवाही अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण गोपाल पांडे पुत्र राम प्रकाश पांडे निवासी आहर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष बरामदगी का विवरण एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP58U8962 एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP58Z4765 संबंधित गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी सदर अस्पताल उ0 नि0 विश्व मोहन राय प्रभारी चौकी सोनूपार उ0नि0 देवब्रत शर्मा हेड कांस्टेबल रमेश यादव हे0 का0 इरशाद खान हे0 का0 धर्मेन्द्र कुमार हे0 का0 अभय उपाध्याय का0 चन्दन कुमार का0 शिवम यादव एसओजी टीम बस्ती हेड कांस्टेबल शेषनाथ चौहान का0 संतोष कुमार, कां0 मनीष यादव, का0 सतेंद्र सिंह कुशवाहा थाना कोतवाली बस्ती हे0 का0 देवेश यादव का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल बस्ती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!