*एसओ कोखराज ने चेकिंग व पैदल गस्त के दौरान कई बाइको का किया चालान*
*बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों को दी कड़ी चेतावनी*
*एसओ कोखराज ने चेकिंग व पैदल गस्त के दौरान कई बाइको का किया चालान*
*बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों को दी कड़ी चेतावनी*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे में पुल के पास चेकिंग अभियान के तहत एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने हमराहियों के साथ बिना हेलमेट पहनने वाले व कागजात न दिखाने पर कई बाइक सवार का चालान काटा और मौके से ठेका पर शराब पीने वाले लोगों की जाँच कर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है पैदल गस्त कर पुलिस टीम को देख कर लोग इधर उधर भागने लगे मौके पर एसआई ,वीरेंद्र द्विवेदी ,चन्द्र बली सरोज आदि पुलिस बल मौक़े पर मौजूद रहे।
शराब ठेके पर मौजूद लोगों की जाँच किया और मौके पर तमाम दुकानदारो को हिदायत दिया कि यदि वेवजह भीड़ जमा किया और रोड पर शराब पीते पाए गए तो शराब पीने वाले लोगों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी यातायात अभियान के तहत कई बाइक सवार लोगों के ऊपर कार्यवाही की।