*एस डी कान्वेंट स्कूल एण्ड कालेज चाकवन में क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ*
*एस डी कान्वेंट स्कूल एण्ड कालेज चाकवन में क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ*
*दिलीप कुमार पांडेय*
*कौशाम्बी।**चाकवन चौराहा मलाक भायल में स्थित एस डी कान्वेंट स्कूल एण्ड कालेज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को बच्चों ने क्रिशमस मेला लगाकर लोगों का मन मोह लिया।
विद्यालय के छोटे – छोटे बच्चे सेंटा क्लाज का रूप धारण किए हुए दिखाई दे रहे थे। बच्चों ने विधालय परिसर में स्टॉल और तरह – तरह की दुकाने लगाई जिसमें विभिन्न प्रकार की टाफी बिस्कुट अन्य चीजें शामिल रही है।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लाज का रूप धारण कर अभिभावकों को खूब लुभाया। विद्यालय प्रबन्धक आर पी यादव बच्चों को टाफियाँ बाटी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर विद्यालय के , प्रधानाचार्य आर एस यादव, वरिष्ठ अध्यापक शैलेन्द्र मिश्रा, सुचित कुमार,शेषनारायण उदय सिंह, दयाशंकर पांडे अनुज कुमार कनकलता सुमन महिमा काजल सोनम के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे हैं।