एम ए की छात्राओं ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से भेंट कर किया संवाद

एम ए की छात्राओं ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से भेंट कर किया संवाद
ब्यूरो रिपोर्ट बांदा
बांदा में मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में एम ए प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बाँदा नगर के वृद्धाश्रम में जाकर सम्मानित वृद्धजनों से भेंट कर उनसे संवाद के माध्यम से साक्षात्कार किया। साथ ही समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सबीहा रहमानी एवं डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह के दिशा-निर्देशन में विभागीय सर्वेक्षण आयोजित हुआ। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह एवं छात्राओं ने डाॅक्टर श्याम किशोर सिंह संचालक वृद्धाश्रम के द्वारा वृद्धाश्रम में समस्त वृद्धाजनों को खाद्य सामग्री वितरित की। समाजशास्त्र एम.ए की छात्राएं उपस्थित रहीं। समाजशास्त्र विभाग के द्वारा मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए महोबा जनपद के बेलाताल ले जाया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डाॅक्टर सबीहा रहमानी, विभाग के डाॅक्टर आदित्य प्रताप सिंह, शास्ता मण्डल सदस्य डाॅक्टर जयंती सिंह, डाॅक्टर सपना सिंह उपस्थित रहीं।