*एकमुश्त समाधान योजना का कैम्प सादुल्लानगर में किया गया*

*एकमुश्त समाधान योजना का कैम्प सादुल्लानगर में किया गया*
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सादुल्लानगर बलरामपुर एकमुश्त समाधान योजना 2024-25″ लागू होते हीं समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के लिये उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि०द्वारा बकायेदार विझुत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिमार में छूट देने के लिए दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 से एकमुश्त समाधान योजना का केम्प विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी पर आरम्भ किया गया।बुधवार को कैंप लगाकर बिजली बकायदारों का एक मुश्त समाधान में पंजीकरण कर बकाया भुगतान कराया गया।राजकुमार यादव एसडीओ रेहरा बजार ने बिजली बकायादारों का पंजीकरण कराकर एक मुश्त समाधान योजना का शुभारंभ किया। एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं
को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपभोक्ताओं को जागरूक करने की अपील करते हुए उनके बकाया बिल जमा करवाने का अनुरोध किया ।राजकुमार यादव एसडीओ रेहरा बजार,बृजनंदन यादव जेई अचलपुर चौधरी व अन्य बिजली कर्मचारियों द्वारा लोगों को सरकार की बिजली बिल बकायेदारो के लिए एक मुश्त समाधान योजना के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा की 30 सितंबर 2024 तक के बकाए पर ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। योजना को तीन चरणों में घरेलू वाणिज्य व नलकूप सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए लागू किया गया है। जिसमें पहले चरण में एक मुश्त बकाया जमा करने पर घरेलू के ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट, दूसरे चरण में 80 प्रतिशत व तीसरे चरण में ब्याज में 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। जबकि बकायदारों को किस्तों में भी पैसा जमा करने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन उसमें ब्याज की राशि पर कम छूट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जायेगा। बिजली विभाग के राजकुमार यादव एसडीओ रेहरा बजार,ने बताया कि लोगों को कस्बे में लाउडस्पीकर से मनादी कराकर भी जागरूक किया जायेगा। एसडीओ ने बताया कि कस्बे में चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर योजना के पोस्टर लगाये जा रहे । व लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए पम्पलेट भी बाटे जा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना कैंप सादुल्लानगर मे विभाग के कर्मचारी एवं लाभार्थी उपभोक्ता मौजूद रहे।