*दो दिवसीय कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुख्य अथिति सासंद प्रतिनिधि यूपी सिंह ने फीता काटकर किया*

*दो दिवसीय कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुख्य अथिति सासंद प्रतिनिधि यूपी सिंह ने फीता काटकर किया*
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सादुल्लानगर बलरामपुर।स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है उक्त बातें विकास खण्ड के ग्राम सभा सराय खास में दो दिवसीय कुश्ती दंगल के उद्घाटन के दौरान आयोजक प्रधान सराय खास और चंद्रहास सिंह ने कही, कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुख्य अथिति सासंद गोण्डा प्रतिनिधि यूपी सिंह ने फीता काटकर किया।कुश्ती दंगल में लकी पहलवान नेपाल ने मुन्ना टाइगर पहलवान हरियाणा को निकाल दांव से पटखनी दी।
पहलवान अंकित मेरठ ने कलुआ पहलवान राजस्थान को चरखी दांव से हराया।बाबा लाडी हनुमानगढ़ी अयोध्या ने सोनू पहलवान चंडीगढ़ को धोबी पछाड़ दांव से पटखनी दी ,
,पहलवान मो ज्ववार कलियर ने कलजर दांव से पहलवान शमशेर राजस्थान को हराया।महिला पहलवान शिवांगी नंदनीनगर ने पहलवान रोशनी राजस्थान को धाक दांव से पराजित किया।पहलवान कल्लू मेरठ और पहलवान प्रवीन दिल्ली का कुश्ती बराबर रहा। मंगलवार को फाइनल मुकाबला होगा।इस अवसर पर आयोजक गंगाराम वर्मा ग्राम प्रधान सराय खास ,चंद्रहास सिंह , सुरेन्द्र उपाध्याय राजू उपाध्याय, अकबाल चौधरी,अल्ताफ मलिक,भोला वर्मा, रमेश जायसवाल व गुलाब गुप्ता सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।