*दो दिवसीय जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित*

*दो दिवसीय जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद लखनऊ।
दो दिवसीय जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी आयोजित आपको बताते चले की गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पान की वैज्ञानिक खेती पर औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र मलिहाबाद पर आयोजित किया गया जिसमें निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से मुख्य अतिथि पवन पांडे जिला उद्यान अधिकारी, श्री कृष्ण मोहन चौधरी मुख्य उद्यान विशेषज्ञ मलिहाबाद,के द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा अनुदान के बारे में जानकारी दी गई तथा डा० ए०के०सिंह, के०वी०के धौरा,उन्नाव,के द्वारा पान के साथ सहफसली के रूप में परवल और कुंदरु की वैज्ञानिक खेती के बारे में बताया गया,
डा० दलगंजन सिंह तकनीकी सलाहकार, सेंटर आफ एक्सीलेंस, कन्नौज ने बताया कि पान उत्पादक किसान भाई भूमि शोधन कर पान बरेजा किस तरह से तैयार करे तथा रोपण हेतु स्वस्थ कटिंग का चुनाव करे , साथ ही पान में लगने वाले रोग और उनका वैज्ञानिक विधि से नियंत्रण के बारे में बताया गया , डा० सचिन आर्य, कीट विज्ञानी ने पान में लगने वाले कीट एवं उनका जैविक तरीके से नियंत्रण के बारे में बताया, सिद्धनाथ शर्मा, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक,के द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, सूरज कुमार, प्रभारी राजकीय संतति उद्यान एवं प्रवेश कुमार वर्मा, प्रभारी प्रशिक्षण मलिहाबाद उपस्थित रहे। गोष्ठी में आशीष कुमार द्विवेदी, तेज प्रताप रावत(किसान यूनियन), रामस्वरूप चौरसिया, शीतला प्रसाद, रामनिवास, रामगोपाल एवं श्यामू चौरसिया पान उत्पादन एवं आम उत्पादक किसान उपस्थित रहे ।