Uncategorized

*दिनेश कुमार बाजपेई अझुवा वार्ड नंबर 10 के बने सभासद 56 मतों से हुए विजयी*

*जीत का प्रमाणपत्र लेकर नगर पहुंचे नवनिर्वाचित सभासद का जोरदार स्वागत*

*दिनेश कुमार बाजपेई अझुवा वार्ड नंबर 10 के बने सभासद 56 मतों से हुए विजयी*

*जीत का प्रमाणपत्र लेकर नगर पहुंचे नवनिर्वाचित सभासद का जोरदार स्वागत*

*चीफ एडिटर यू पी*
*आर पी यादव*


*कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 8 सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को 8:00 बजे से तहसील सभागार में संपन्न हुई 9:30 बजे तक मतगणना खत्म हो गई मतगणना के बाद दिनेश कुमार बाजपेई को 56 मतों से विजई घोषित किया गया । वार्ड नंबर 8 गांधीनगर नगर सभासद पद के उपचुनाव में 3 प्रत्याशी मैदान में थे इनमें से विजय श्री हासिल करने वाले प्रत्याशी दिनेश कुमार बाजपेई को 688 मतों के सापेक्ष 268 मत उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विवेक कुमार अग्रहरी को 212 मत जीशान को 165 मत प्राप्त हुए। विजई प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया ।मतगणना के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे ।बता दें की वार्ड नंबर 8 गांधी नगर के सभासद कृष्ण कुमार बाजपेई की कैंसर बीमारी से असमय मौत हो गई थी जिस पर उपचुनाव के बाद आज मतगणना सम्पन्न हुई ।कृष्ण कुमार बाजपेई के निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव कराया गया था जिसमें उनके छोटे भाई ने विजय प्राप्त की है। विजय का प्रमाण पत्र लेकर कृष्ण कुमार बाजपेई नगर पंचायत अझुवा अध्यक्ष शांती देवी कुशवाहा और उनके प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा और समर्थकों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य से मुलाकात कर धन्यवाद देते हुए काफिले के साथ नगर में प्रवेश किया जहां उनके समर्थकों ने माला फूल,ढोल नगाड़े ,आतिश बाजी कर स्वागत किया ।काफिले के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान प्रमुख रूप से करन सिंह,सुरेश मौर्य सभासद,बड़े लाल केसरवानी,सत्येंद्र कुशवाहा,गुड्डू दराना सहित तमाम सम्मानित जन मौजूद रहे ।वहीं सराय अकिल वार्ड नंबर 10 के उपचुनाव में नसीम फात्मा की एकतरफा जीत हुई है उन्होंने कुल 481 मतों में 341 मत प्राप्त कर विजय हासिल की है कादिर अहमद को 99 मत,जितेंद्र कुमार चौरसिया को 15 मत वहीं जगदीश वधिक को 4 मत प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!