दिन दहाड़े वृद्ध महिला के साथ चेन स्नैचिंग की हुई घटना

दिन दहाड़े वृद्ध महिला के साथ चेन स्नैचिंग की हुई घटना
ब्यूरो रिपोर्ट बांदा
बांदा जनपद में दिन दहाड़े एक वृद्ध महिला के गले से चैन को बाइक सवार झपट्टा मारकर ले गए और देखते ही देखते रफूचक्कर हो गए। चेन स्नैचिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब घर के बाहर वृद्ध महिला धूप ले रही थी और जब महिला वापिस घर आने लगी तभी किसी का पता पूछने के बहाने से बाइक सवार आए और वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन खींचकर भाग गए।
हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, और अब इस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्यवाही की जाएगी। वृद्ध महिला के परिवारजनों ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है। यह घटना बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर की है।
नोट-वायरल वीडियो की पुष्टि 9TV न्यूज नहीं करती।