डेफोडिल्स रेसिडेंटल स्कूल का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन
डेफोडिल्स रेसिडेंटल स्कूल का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन
नवीन कुमार/चीफ एडिटर बिहार
खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोलवारा गाँव में आज दिनाँक 25 दिसम्बर 2024 को डेफोडिल्स रेसिडेंटल स्कूल का हुआ विधिवत उद्घाटन।
विदित हो कि डेफोडिल्स रेसिडेंटल स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभाकर प्रभात(चिल्ड्रेन वेलफेयर असोसिएशन)के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मंच संचालन आदर्श छत्री ने किया।
वहीँ प्रभाकर प्रभात जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह गौरव की बात है कि कोलवारा की धरती पर सीबीएसई पैटर्न इंग्लिश मीडियम की स्कूल खुलने से बच्चे आगे बढ़ेंगे।कोलवारा के बच्चे बिहार में शिक्षा के मानचित्र पर अव्वल दर्जे पर अंकित हो यहीं हमारी शुभकामनाएं है।वही स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन भी की गई।स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस प्रस्तुत की।जिसे आप लाइव तस्वीर में देख सकते हैं।
जिसे देखकर दर्शक भी दंग रह गए।इतना अच्छा परफॉर्मेंस इतनी तैयारी के साथ बच्चे की रिकॉर्डिंग डांस देखकर तो ऐसा लग रहा था कि किसी मूवी का गाना देख रहा हूँ।दर्शक भी भी कार्यक्रम को देखने के लिए अंतिम तक जमे रहे।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मयंक,किशन,वर्षा, गरिमा,प्रियांशु,मीठी,जूही,वंदना,श्रुति भारती, अदिति के साथ अन्य छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस उद्घाटन समारोह में संजीव कुमार(डायरेक्टर),सिंटू कुमार(प्रिंसिपल),बिलास सर,बिभूति राय, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार,रोशनी कुमारी,नीतू कुमारी, कोमल कुमारी के साथ हजारो स्थानीय लोग उपस्थित रहे।