दबंग भूंमाफियो के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
दबंग भूंमाफियो के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के कस्बा बाबागंज में बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। राजीव निरीक्षक राम नरेश ने राजस्व व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर चकमार्ग की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन मकानात व दुकानों को ढहा दिया। नानपारा तहसील के क़स्बा बाबागंज में चकमार्ग भूंमि गाटा संख्या 576 की जमीन पर विगत कई दिनों से भूंमाफियो द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पर अकील अहमद उर्फ नंन्हे पुत्र रहीम बक्स व छबीले पुत्र पुत्तन ने अवैध रूप से नीव व दीवाल उठाकर कब्जा किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की, उपजिलाधिकारी नानपारा राहुल पांडेय ने टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। राजस्व टीम व स्थानीय थाने की पुलिस ने मौका पहुंचकर चकमार्ग की जमीन पर निर्माणाधीन मकानों पर बुलडोजर चलाकर गिरवा दिया। एसडीएम ने बताया कि चकमार्ग की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक के अलावा राजस्व निरीक्षक रुपईडीहा सनाउल्लाह मलिक, लेखपाल पुष्कर तिवारी, मनीष वर्मा, संतोष वर्मा, श्याम प्रसाद व बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।