*डॉ तोगड़िया मलिहाबाद के कसमंडी कला चौराहे पहुंचने पर उनका फूल माला भेट कर डमरू और शंखनाद के साथ किया गया स्वागत

*डॉ तोगड़िया मलिहाबाद के कसमंडी कला चौराहे पहुंचने पर उनका फूल माला भेट कर डमरू और शंखनाद के साथ किया गया स्वागत*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
लखनऊ मलिहाबाद। कसमंडी कला में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया माल में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद मलिहाबाद के कसमंडी कला में पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया अपने कार्यकर्ता के घर पहुंच चाय पर चर्चा की।डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि हिंदू खतरे में है इसे सभी हिंदुओं को समझना होगा। नही तो भारत देश बांग्लादेश बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व की आठ सौ करोड़ की आबादी में हिंदू सिर्फ सौ करोड़ ही बचा है। एक हिंदू के से कम तीन संताने होने चाहिये तभी हम बहुसंख्यक हो पायेंगे। राममंदिर आंदोलन हमलोगों ने चलाया सफलता भी मिली। अब हम सभी को जागृत होना होगा नही तो देश मे फिर से बाबर व सिकंदर घुस आयेंगे। बारह वर्ष के अंतराल पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में हमसभी का अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद कंबल, भोजन व चिकित्सकीय सुविधायें वहां आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायेगे । सभी लोगो से हमे दक्षिणा के रूप में चाहिये कि वह सप्ताह में एक दिन सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करे । कार्यक्रम में उज्ज्वल प्रताप सिंह, अरूण सिंह, व आशुतोष चौरासिया ने भी अपनी बात कह कर हिन्दुओ को एकजुट होने की अपील की।मलिहाबाद मे नरेन्द्र यादव ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ो लो उपस्थित रहे।
हिन्दू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने निभाया अपना वचन
सिंहस्थ कुंभ उज्जैन में मई 2015 में डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कसमंडी कला निवासी आनंद साहू के आग्रह करने पर घर पर आकर चाय पीने का वचन दिया था।अपना वचन पूर्ण करने आनंद के घर पहुचे। डॉ तोगड़िया का कसमंडी कला चौराहे पर फूल माला भेट कर डमरू और शंखनाद के उद्घोष से भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ तोगड़िया आनंद साहू के आवास पर पधारे जहां उन्होंने चाय के साथ देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में आनंद साहू,माँ सावित्री,पिता सेठ भरत लाल,उमाकांत गुप्ता,रूपेश मिश्र,पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।