Uncategorized

*चोरी की सफल अनावरण, अन्तर्राजयीय गैंग का खुलासा, 11 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गयी सम्पत्ति बरामद।*

*चोरी की सफल अनावरण, अन्तर्राजयीय गैंग का खुलासा, 11 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गयी सम्पत्ति बरामद।*

राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर

*बलरामपुर।घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 05.12.2024 को थाना क्षेत्र को0नगर की वादिनी मुकदमा रानी सोनी पत्नी उमेश कुमार निवासी नई बाजार थाना को0नगर बलरामपुर, के पर्स से दो अपरिचित महिलाओं ने एक हार, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी समस्त पीली धातू की चुरा लेने के संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 327/24 धारा 303(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया व दि0 02.12.24 को वादिनी हुदा हाशिम पत्नी अलीअहमद नि0 नईबाजार भिन्गा श्रावस्ती से एक अपरिचित महिला ने वादिनी के चार कंगन, दो हार, चार बुंदा , तीन अंगूठी, दो बाली समस्त पीली धातू की चुरा लेने के संबंध में थाना को0नगर में मु0अ0सं0 322/24 धारा 303(2) बी0एन0एस पंजीकृत किया गया व दिनांक 22.04.24 को वादिनी डिम्पल सोनी पुत्री सुनील सोनी निवासी मेजर चौराहा थाना को0नगर बलरामपुर के पर्स से 6 कंगन, एक सुई धागा (झाला) एवं मंगल सूत्र समस्त पीली धातू को एक अपरिचित महिला द्वारा चुरा लेने के संबंध में थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 116/24 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था ।

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार* द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में, *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण किया गया ।
थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 322/24 धारा 303(2),317(2),112(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 327/24 धारा 303(2),317(2),112(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 116/24 धारा 379,411 भादवि मे प्रकाश मे अभियुक्तगण बनाम 1. सोनू पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 32 वर्ष 2. अनिल पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष 3. नरेश पुत्र भूरा नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 46 वर्ष एवं अभियुक्तागण 1. सपना पत्नी अनिल नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 24 वर्ष, 2. पूनम पत्नी सोनू नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 21 वर्ष, 3. मुन्नी पत्नी रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 68 वर्ष , 4. बाला पत्नी स्व0 पूरन नि0 करोसीपुर पो0 बलल्भगढ़ थाना धौज जिला बल्लभगढ़ राज्य हरियाणा उम्र 45 वर्ष, 5. सीमा पत्नी नरेश नि0 फतेहपुर बिल्लौज फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, 6. बरसात पत्नी रामवीर नि0 कच्ची बस्ती थाना को0 सीकर राजस्थान उम्र 28 वर्ष, 7. कलौव पुत्री देवी सिंह नि0 आजादनगर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 20 वर्ष, 8. राजो पत्नी बब्लू नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष से मुकदमा अपराध सम्बन्धित 116/24 मे बरामद एक जोड़ा झाला (सुई धागा) पीली धातु, मु0अ0सं0 322/24 मे बरामद एक जोड़ी कड़ा ,एक कड़ा सिंगल ,दो लाकेट मय चैन, एक अदद मंगलसूत्र, तीन लाकेट ,चार अंगूठी, तीन जोड़ी कान की बाली, मु0अ0सं0 327/24 मे बरामद एक मंगलसूत्र, एक हार, एक अँगूठी व थाना तुलसीपुर मु0अ0सं0 217/24 मे बरामद एक चैन व गोण्डा मिश्रौलिया के पास एक सोनार की दुकान से चुराए गये सामान बरामद होने के फलस्वरूप गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

*पूंछताछ का विवरण-*
अभि0गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि महिला अभियुक्ता ई रिक्शा तथा सवारी वाहन में जिसमें आम महिलाएं ज्वैलरी आदि लेकर बैठती हैं अपने साथ मौजूद बच्चों को रुलाकर के महिलाओं का ध्यान भटकाकर उनके पास रखा हुआ सामान निकाल लेती हैं तथा उतरकर यथा शीघ्र अन्य महिलाओं को जो आस पास मौजूद रहती हैं को चोरी का माल पकड़ाकर अपने आप को छिपाते हुए निकल जाती हैं पुरुष अभियुक्तों द्वारा घूम घूम कर चैन छिनने व महिलाओं को अपने बातों के जाल में फंसाकर उन्हे भ्रमित कर उनसे ज्वैलरी निकलवा लेने का कार्य करते हैं ।
*बरामदगी का विवरण-*
*पीली धातु का*
54 कान के टप्स/ झाले, 26 हाथ की अंगूठी, 08 छोटा बड़ा लाकेट, हांथ के 03 कड़े, 03 चैन लाकेट सहित, 03 मंगलसूत्र, 02 चैन, 02 चैन के टुकड़े, 01 गले का हार, पतला सोने का 01 टुकड़ा, 01 नाक की कील
*सफेद धातु का*
बिछिया 27 पीस ,पायल 6 जोड़ी, बच्चे के हाथ का कड़ा 01 पीस, *नगद कुल 83273 रुपये* बरामद किये गये ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*
1. सोनू पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 32 वर्ष
2. अनिल पुत्र रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष
3. नरेश पुत्र भूरा नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 46 वर्ष
4. सपना पत्नी अनिल नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 24 वर्ष,
5. पूनम पत्नी सोनू नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 21 वर्ष,
6. मुन्नी पत्नी रघुवीर नि0 पड़ला पो0 रेवाड़ी थाना रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 68 वर्ष ,
7. बाला पत्नी स्व0 पूरन नि0 करोसीपुर पो0 बलल्भगढ़ थाना धौज जिला बल्लभगढ़ राज्य हरियाणा उम्र 45 वर्ष,
8. सीमा पत्नी नरेश नि0 फतेहपुर बिल्लौज फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष,
9. बरसात पत्नी रामवीर नि0 कच्ची बस्ती थाना को0 सीकर राजस्थान उम्र 28 वर्ष,
10. कलौव पुत्री देवी सिंह नि0 आजादनगर थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 20 वर्ष,
11. राजो पत्नी बब्लू नि0 हंसा कालोनी थाना बल्लभगढ़ सदर जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम—*
*को0नगर पुलिस टीम*
1.उ0नि0 अविरल शुक्ला चौकी प्रभारी बलुहा 2.उ0नि0 अजीत कुमार त्रिपाठी 3. हे0का0 रमाकान्त यादव
4. का0 अमित रावत 5. का0 रोहित यादव 6. का0 अन्नु प्रकाश
7.का0 शुभम तिवारी 8. म0हे0का0 सीमा यादव 9. म0का0 कोमल तिवारी
10. म0का0 श्वेता सिंह 11. म0का0 सोनाली मौर्या
*सर्विलांस / स्वाट टीम*
1.उ0नि0 बृजभूषण यादव
2.हे0का0 देवेन्द्र कुमार
3.का0 अखिलेश कुमार
4.का0 श्यामजी शुक्ला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!