चोरी की लाइसेन्सी रिवाल्वर कारतूस एवं 35950 रुपये आदि माल बरामद 4 अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की लाइसेन्सी रिवाल्वर कारतूस एवं 35950 रुपये आदि माल बरामद 4 अभियुक्त गिरफ्तार
सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट
बहराइच | थाना दरगाह शरीफ पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगर अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षक में एवं थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के
प्रभारी निरीक्षक अपराध चंद्रेश कुमार के कुशल नेतृत्व में उ0 नि0 अयोध्या सिंह मय हमराह उ0 नि0 चुन्नू कुमार उ0 नि0 दिवाकर मिश्रा का0 बृजेश व का0 अरमान हे0 का0 राकेश कुमार व का0 सत्यपाल के द्वारा मोहल्ला चाँदमारी नई बस्ती बक्शीपुरा में चोरी की गई लाइसेन्सी रिवाल्वर नगद रुपये व सफेद धातु कटोरी गिलास चम्मच की बरामदगी में रात्रि भ्रमण के समय मुखबिर खास की सूचना पर गुल्लाबीर मंदिर के समीप पक्की सड़क रेलवे क्रॉसिंग से अभियुक्तगण आफताब उर्फ भैया पुत्र अशरफ बंजारा उम्र लगभग 25 वर्ष आशिक अली पुत्र साबिर अली उम्र 20 वर्ष 03.साबिर अली पुत्र जाकिर उम्र लगभग 22 वर्ष 4. राजू उर्फ इक्का पुत्र जमील अहमद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासीगण मोहल्ला नुरुद्दीनचक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को चोरी किये गये रिवाल्वर, कारतूस सफेद धातु के बर्तन व नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी
कार्यवाही करते हुए न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया गिरफ्तारी का स्थान गुल्लाबीर मंदिर के समीप पक्की सड़क रेलवे क्रॉसिंग थाना दरगाह शरीफ अभियुक्त आफताब उर्फ भैया पुत्र अशरफ बंजारा उम्र लगभग 25 वर्ष आशिक अली पुत्र साबिर अली उम्र 20 वर्ष साबिर अली पुत्र जाकिर उम्र लगभग 22 वर्ष राजू उर्फ इक्का पुत्र जमील अहमद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मोहल्ला नुरुद्दीनचक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच बरामद माल एक रिवाल्वर लाइसेंसी व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर एक कटोरी सफेद धातु वजन करीब 100 ग्राम एक चम्मच सफेद धातु एक गिलास सफेद धातु वजन करीब 50 ग्राम 35950/- रु0 नगद आपराधिक इतिहास
आफताब उर्फ भैया पुत्र अशरफ बंजारा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासीगण मोहल्ला नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम नि0 अ0 चंद्रेश कुमार उ0 नि0 अयोध्या सिंह उ0 नि0 चुन्नू कुमार उ0 नि0 दिवाकर मिश्रा का0 बृजेश व का0 अरमान हे0 का0 राकेश कुमार का0 सत्यपाल गौतम एसओजी टीम उ0 नि0 दिवाकर तिवारी हे 0 का0 अनन्त यादव हे0 का0 विनय कन्नौजिया का0 धीरेन्द्र सिंह का0 सुरेन्द्र सिंह का0 विकास सिंह सर्विलांस टीम हे0 का अनिल कुमार का0 प्रदीप कुशवाहा का0 आनन्द उपाध्याय