
चीनी मिल के जीएम ने यार्ड का किया औचक निरीक्षण
खामी मिलने पर एक को किया निलंबित
धनंजय पाण्डेय
पिपराइच चीनी मिल।के जीएम अरविंद कुमार ने आज केन यार्ड का औचक निरीक्षण किया और स्वयं ट्रैक्टर टाली पर चढ़कर गन्ना की गुणवत्ता की जांच की खामी मिलने पर तुरंत एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया कार्रवाई देख कर कर्मचारियों में हड़ंपक मच गया
वहीं जीएम अरविंद कुमार ने साफ सुथरा ताजा गन्ना लाने वाले किसानों को कम्बल दे कर सम्मानित किया और किसानों से कहा की आप सभी साफ सुथरा ताजा गन्ना लाए और हम एक सप्ताह में पेमेंट करते रहेंगे गन्ना की खेती ज्यादा से ज्यादा करे।