Uncategorized

*बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हत्या की सनसनी खेज घटना में सम्मिलित अभियुक्त गिरफ्तार*

*बलरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के दौरान हत्या की सनसनी खेज घटना में सम्मिलित अभियुक्त गिरफ्तार*

राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर

बलरामपुर।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनाँक 13/11/2024 को वादी मुकदमा अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी निबोरिया सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा थाना महाराजगंज तराई पर एक तहरीर दी गई, जिसमें वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि दिनांक 12/13.11.2024 की रात्रि करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर अल्मारी तोड़कर जेवरात, रुपया एवम् रिवाल्वर चुरा कर ले गए एवम् मेरी माता जी उम्र करीब 70 वर्ष का गला दबा कर हत्या कर दी जिसके संबंध में थाना महराजगंज तराई पर मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उ0) योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज तराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम में अभि0 दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुरपुरवा कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर जो वांछित चल रहा था जिसको आज दिनांक 10.12.2024 को थाना महराजगंज तराई, सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा अभि0 दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुरपुरवा कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को धारा 103, 307, 331, 331(8), 317(4), 61(2) बीएनएस के अंतर्गत निकट चहलारी घाट बहराइच से रेऊसा मार्ग सीतापुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त दीपक वर्मा उपरोक्त द्वारा चोरी की सम्पत्ति खरीदी गयी है तथा घटना से पहले व बाद में मिले साक्ष्यों के आधार पर यह पुष्टि हुई है कि पूर्व नियोजित तरीके से एक संगठित गिरोह के रूप में यह सभी अभियुक्त मिलकर कार्य करते हैं, इस घटना के पूर्व में भी अभियुक्त बछराज चौहान आदि के साथ घटनाओं में शामिल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता१ दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुरपुरवा कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
एक अदद पीली धातु की चैन, तीन अदद पीली धातु की अंगूठी, दो जोड़ी कान की बाली पीली धातु की, दो अदद नाक की नथिया पीली धातु की, पायल चार जोड़ी सफेद धातु की, बिछुँआ 16 पीस सफेद धातु की, एक अदद छोटा बैग सील सर्व मोहर गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुरपुरवा कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
क्र0 सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 148/24 103,307,331,331(8),317(4) बीएनएस महराजगंज तराई बलरामपुर
2. 111/24 411/413/414 भादवि ईसानगर खीरी
3. 338/24 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस सकरन सीतापुर
4. 246/24 305ए बीएनएस ललिया बलरामपुर
5. 186/24 305ए/331(4) बीएनएस इटवा सिद्धार्थनगर
6. 91/24 331(4)/305ए बीएनएस चिल्हिया सिद्धार्थनगर
1. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय,
2. उ0नि0 अजय कुमार गिरि
3. का0 राहुल वर्मा
4. का0 अजीत कुमार यादव
5. म0का0 ज्योति शुक्ला

*एस.ओ.जी व सार्विलांस टीम*
1. एसओजी प्रभारी सत्येन्द्र बहादुर सिंह
2. उ0नि0 वृजभूषण यादव
3. का0 सुशील सिंह
4. हे0का0 देवेन्द्र सिंह
5. का0 श्याम जी शुक्ला
6. का0 अखिलेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!