बाइक के ठोकर से पचास वर्षीय किसान गंभीर, रेफर :
बाइक के ठोकर से पचास वर्षीय किसान गंभीर,
रेफर :
धनंजय पाण्डेय
रामकोला, कुशीनगर।थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 730 पर खेत के टफर साइकिल से जा रहे अधेड़ किसान की बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर हो से घायल हो गए,परिजनों ने सी एच सी रामकोला लाए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रामकोला थाने के ग्राम पंचायत चंदरपुर निवासी 50 वर्षीय किसान बशिष्ठ तिवारी पुत्र हीरा तिवारी सुबह लगभग 9 बजे साइकिल से खेत देखने जारहे थे जब वह एन एच 730 पर लक्ष्मीगंज पेट्रोल पंप के सामने गए उसी समय पीछे से आरहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए,परिजनों व स्थानीय लोगों एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला लाए जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।