Uncategorized

*बाघ का कहर जारी कहीं पद चिन्ह तो कहीं कंकाल लग रहे हाथ वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर*

हाफिस खेड़ा व गुरदीन खेड़ा में दिखे पद चिन्ह तो कसमंडी कला में सुनाई दी बाघ कि दहाड़ हलुवा पुर में नीलगाय का बनाया निशाना*

*बाघ का कहर जारी कहीं पद चिन्ह तो कहीं कंकाल लग रहे हाथ वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर*

*हाफिस खेड़ा व गुरदीन खेड़ा में दिखे पद चिन्ह तो कसमंडी कला में सुनाई दी बाघ कि दहाड़ हलुवा पुर में नीलगाय का बनाया निशाना*

*बाघ की आहट से किसानों स्कूली बच्चे ग्रामीणों में दहशत का माहौल*

*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*

मलिहाबाद लखनऊ वन विभाग के अधिकारियों से बाघ कोसों दूर वन विभाग के अधिकारी बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित सिर्फ और सिर्फ कहीं पद चिन्ह तो कहीं कंकाल लग रहे हाथ इन अधिकारियों को चकमा दे रहा बाघ पल में इधर तो पल में उधर
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग बाघ पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है अधिकारियों के लापरवाही के चलते किसान ग्रामीण व स्कूली बच्चे सभी परेशान हैं दहशत में है ग्रामीणों ने बताया की खेती करने के लिए हम सभी किसान भाई खेतों में बाघ की दहशत की वजह से अकेले नहीं जा रहे हैं जिसकी वजह से गेहूं की फासले सब्जी व फल फूल की फासले पूरी तरीके से देखरेख नहीं हो पा रही इसी के चलते पूरी फासले बर्बाद होने के कगार पर है गांव में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके यहां घरों में लकड़ी से ही चूल्हा जलता है और हो रही कड़ाके की ठंडक में अलाव जलाने के लिए लकडीयों की बहुत आवश्यकता होती है पर बाघ की दहशत से लोग बागों में लकड़ियां तोड़ने के लिए भी नहीं जा रहे हैं और बकरियां व मवेशी चराने वाले भी अपने घरों से नहीं निकल रहे उनके अंदर भी बाघ की दहशत भरी हुई है इसकी वजह से लोग घरों में रहने पर मजबूर प्राप्त जानकारी के अनुसार हाफिस खेड़ा गांव के बांगो से होते हुए शिवदासपुर मोड़ के पास कसमंडी में सुबह कुछ ग्रामीणों को दहाड़ने की आवाज सुनाइए दी इसके बाद हलुआ पुर थाना काकोरी में रमेश मिश्रा की बाग में नीलगाय पर हिंसक जानवर बाघ ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया पर अधिकारियों को चुनौती देते हुए
बाघ धीरे-धीरे चारों तरफ अपना दहशत बनाए हुए है वही देखा जाए तो वन विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि 12 कैमरे 30 कर्मचारी 1 एक ड्रोन व कई पिंजड़े लगवाए गए उसके बावजूद भी बाघ सभी को चुनौतियां देते हुए आगे बढ़ रहा है ग्रामीणों के अनुसार कांबिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही जिसके वजह से बाघ पकड़ से दूर है और अपना शिकार समय-समय पर कर रहा है और वन विभाग को चुनौती देते हुए आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!