बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया महाराजा अहिबरन जी की जयंती।

ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ

कुशीनगर जनपद के हाटा में शनिवार को हरि मैरिज हाल हाटा में बरनवाल बंधुओ ने अपने आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी का जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरनवाल महासभा के जिला अध्यक्ष संजय बरनवाल ने कहा कि पूरे देश के बरनवाल अपने पूर्वज महाराजा आहिबरन जी की जयंती पूरे हर्ष और उल्लास से मनाते हैं। बरनवाल समाज बौद्धिकता में काफी आगे है । हमारा समाज एकता और भाईचारे की मिसाल बने इसके लिए हमारे समाज के लोगों को ऐसे मंच के माध्यम से उन्हें सम्मानित और एक दूसरे को सहयोग दे तभी हम अपने बर्नवाल समाज को प्रेरित कर सकेंगे। आज करीब 50 वर्षों से बरनवाल चंद्रिका पत्रिका निकल रहा है !शायद यही समाज है जो अपनी पत्रिका छापता है¡ हाटा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बरनवाल ने कहा कि 5 वर्षों से हाटा में प्रत्येक वर्ष अहिबरन जयंती मनाया जा रहा है।

दिलीप बरनवाल की पुत्री , वैष्णवी बरनवाल खेल में उच्च मुकाम हासिल किया है ¡ स्टेट लेवल के पदक जीत रही हैं¡ हाटा के कई लड़के सरकारी नौकरी में उच्च स्थान पर चयनित हुए हैं! हाटा की बरनवाल सेवा समिति सभी होनहार बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करती है¡

कार्यक्रम में तय हुआ कि इस वर्ष होली मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसके प्रभारी दिलीप बरनवाल को बनाया गया।कार्यक्रम में प्रतीक बरनवाल; कपिलेश्वर बरनवाल; शिवम बरनवाल ;अमित बरनवाल; दिलीप बरनवाल; अजय बरनवाल; राजन बरनवाल; प्रभात बरनवाल; अश्वनी बरनवाल ;कृष्ण बिहारी; अखिलेश बरनवाल; सिद्ध बरनवाल ;निरंकार बरनवाल; मेवा लाल बरनवाल सहित सैकड़ों बरनवाल बंधुओ ने भाग लिया।