अभिभावकों से संपर्क किए शिक्षक.प्रतिदिन विद्यालय भेजने, स्वेटर व जूता मोजा खरीदने के लिए किया प्रेरित
अभिभावकों से संपर्क किए शिक्षक.प्रतिदिन विद्यालय भेजने, स्वेटर व जूता मोजा खरीदने के लिए किया प्रेरित
मेराज अहमद मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच। फखरपुर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग इनके अभिभावकों के खाते में 1200 रूपये डीबीटी के जरिए भेजती है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में यह धनराशि अभिभावकों के खातों में भेजी जा चुकी है। जिसमें अभिभावकों को अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग एवं स्टेनरी खरीदना होता है। इस ठंड के मौसम में अधिकतर बच्चें बिना स्वेटर के ही विद्यालय आ रहे हैं। संविलयन विद्यालय कोदही के शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र व राजेश तिवारी शनिवार को अभिभावकों से इसके लिए संपर्क किया। रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस समय वातावरण का तापमान नीचे जाने से ठंड बढ़ गई है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए अभिभावकों को भेजी गई धनराशि से स्वेटर और जूता मोजा खरीदना चाहिए, जिससे बच्चें ठंड से बच सकें। अभिभावकों से वार्ता के दौरान पता चलता है कि भेजी गई धनराशि अन्य कार्यों में खर्च हो जाने से बच्चों को स्वेटर एवं जूता मोजा कैसे मिले। जब विद्यालय के माध्यम से ये निःशुल्क सरकारी सुविधाएं वितरित की जाती थी तब सभी बच्चें सीधे तौर पर लाभान्वित होते थे।
अभिभावकों से संपर्क करके छात्र उपस्थित को बढ़ाने के साथ ही स्वेटर एवं जूता मोजा खरीदने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे में अभिभावकों को भी चेतना होगा।