*आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना
*आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन*
*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना*
*रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ*
मलिहाबाद लखनऊ ।
मलिहाबाद नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही हर घर जल नल योजना के तहत हो रहे कार्य में ठेकेदारों की मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
ए.टी. इंजीनियर्स प्राईजेज लिमिटेड (अदनान तुर्क) द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही हर घर नल योजना में पूरे नगर पंचायत की धज्जियां उड़ा कर रख दी है साथ ही जगह-जगह सड़के खोद डाली हैं चलने लायक नहीं बची है पुरानी पाइपलाइन को तोड़कर डाल दिया गया है और उनको ठीक भी नहीं किया गया जिससे नगर पंचायत की आम जनता को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है ।इन ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। किसी भी सभासद के वार्ड में आगे काम ना किया जाए नगर पंचायत मलिहाबाद में पुरानी पाइपलाइन में किसी भी प्रकार की कोई भी पानी की दिक्कत नहीं है बेवजह किसी भी वार्ड में नई पाइपलाइन की आवश्यकता नहीं है । अधिशासी अधिकारी से अपील की है काम को रोक दिया जाए।
वहीं अगर देखा जाए तो ग्राम पंचायत फतेहनगर के शिवदासपुर गांव में आधा अधूरा काम छोड़कर खोद कर डाल दिया है जिससे लोग परेशान हैं ग्रामीणों को कहना है कि ठेकेदारों ने सिर्फ अपना पैसा निकाल लिया और काम को आधा अधूरा छोड़कर भाग गए जिससे बरसात में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अधिकारियों व ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही।