Uncategorized

*आधा दर्जन दबंगों ने घर पर चढ़ कर पूरे कुनबे को दौड़ा दौड़ा पीटा, कई लहूलुहान*

*आधा दर्जन दबंगों ने घर पर चढ़ कर पूरे कुनबे को दौड़ा दौड़ा पीटा, कई लहूलुहान*

*9टीवी*
*दिलीप कुमार पांडेय*

*गौसपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर गांव में दबंगों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है जहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर पर चढ़ कर पूरे कुनबे को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया वृद्ध महिला समेत नाबालिक लडकी को दबंगों ने नही छोड़ा उनको भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है जिससे सभी को गंभीर चोट आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे गौसपुर गांव के रहने वाले जगलाल पुत्र स्व राम आधार का परिवार अपने घर के पास अलाव जलाकर ताप रहे थे इतने में जगलाल के पड़ोस का रहने वाला सौरभ पुत्र लवकुश अलाव के पास बैठकर उल्टी सीधी बाते करने लगा जहां जगलाल की घर की महिलाए व लड़कियां बैठी थी इतने में जगलाल ने उससे कहा तुम अपने घर जाओ यहां मत बैठो तो इतने में सौरभ ने जगलाल को गाली गलौज देना शुरू कर दिया जगलाल उसे बार बार यहां से जाने को कह रहा था वह नही माना तो जगलाल हाथ पकड़ कर कुछ दूर ले गया किंतु वह जगलाल को लपटकर मारने लगा किसी तरह छूटकर जगलाल अपने घर आया तभी सौरभ अपने परिवार के लवकुश प्रेम कुमार, सुनील कुमार पुत्रगण लाला व अनूप पुत्र लवकुश को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर आए और जगलाल के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे जगलाल के सर व शरीर पर गंभीर चोट आई है और विजय पुत्र रामबली जो जगलाल का भांजा है उसे भी सर व शरीर पर गंभीर चोट आई है।

जगलाल की माता राजकली का हाथ टूट गया है साथ ही जगलाल की भांजी प्रीति को भी शरीर पर गंभीर चोट आई है। मार पीट कर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए हैं रात को ही मामले की सूचना संदीपन घाट थाना में दी गई किंतु ख़बर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पीड़ित थाने में बैठकर न्याय की आश लगाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!