Uncategorized

आचार्य प्रभाकर शुक्ल को वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

आचार्य प्रभाकर शुक्ल को वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

डी एन शुक्ला

बगहा।विद्वानों की चर्चित भूमि बगहा के पतिलार गांव की माटी के लाल यशस्वी प्रभाकर को कल काशी में VEDIC JYOTISH “EXCELLENCE” AWARD से किया गया सम्मानित। यह अवार्ड ज्योतिष जगत में अभूतपूर्व योगदान एवं शुक्ल के विशिष्ट व्यक्तित्व प्रतिभा को देखते हुए इंटरनेशनल वैदिक ज्योतिष फेडरेशन ( IVAF ) USA द्वारा रेडियशन ब्लू वाराणसी में परम् पूज्य वैदिक विश्व वांग्मय के गौरव सरस्वती वरद स्वामी विद्याभाष्कर की अध्यक्षता में आयोजित ज्योतिष – अध्यात्म महासम्मेलन में प्रदान किया गया । आचार्य शुक्ल विगत 15 वर्षों से ज्योतिष – अध्यात्म क्षेत्र में अनेक यशस्वी कार्य कर रहें है। कुंडली विश्लेषण , वास्तु शोध आदि अनेक ज्योतिष विषय के साथ श्रीमद्भागवत ग्रन्थ पर विशेष अधिकार हैं। युवा वक्ताओं में आचार्य शुक्ल का विशेष स्थान है। अपनी विद्वता एवं प्रखर प्रतिभा से अनुष्ठानिक विधि भी विशिष्ट करते है। सम्मेलन में ज्योतिष का मुख्य उद्देश्य क्या है सविस्तार चर्चा हुई।आमंत्रित विद्वान जनों ने अपनी अपनी ज्ञान , अनुभव , लेख , आलेख आदि ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों का उद्घवोदन किया एवं ज्योतिष के विविध विधाओं पर प्रकाश डाला। पूज्य स्वामी के प्रेरक आर्शीवचन से सभा “हर हर महादेव” से गूंज उठा। संस्था के मुख्य, जिसमें दिव्या पिल्लई , राजेश ओझा, पुरोहित , भूषण , मनीष पांडे , किंजल भट्ट आदि ने आचार्य शुक्ल को यह आवर्ड भेंट किया। शुक्ल के सम्मान से चंपारण का सम्मान बढ़ गया जिससे चंपारणवासी अतिसय प्रसन्न हैं। इसके पूर्व भी शुक्ल जी अनेक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से चंपारण को गौरवान्वित कर चुके हैं। परिवार , शिष्य समूह , एवं अध्यात्म ज्योतिष सेवा केंद्र में हर्ष का माहौल है। आचार्य शुक्ल ने इसका श्रेय पंडित भरत उपाध्याय गुरुजी को दिया है , जिनके आशीर्वाद से आज शुक्ल यहां पहुँचें हैं। गुरुजी ने अपने शिष्य के इस गौरव क्षण पर मुक्त कंठ से प्रसन्नता व्यक्त की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!