__*सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिया चलाया गया विशेष अभियान*

__*सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिया चलाया गया विशेष अभियान*
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ
कुशीनगर कसया थाना क्षेत्र के भैसहा NH 28 पर कुशीनगर यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान तथा साथ ही लगभग सौ गाडियों का आनलाइन किया गया चालान। आप को बता दें कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में सड़क हादसों के मदे नजर आज संघन जांच किया गया जिसमें याता यात प्रभारी कुशीनगर सत्यप्रकाश सिंह व सह प्रभारी इम्तियाज अहमद के द्वारा मय टीम ने आने जाने वाले सभी मोटर वाहनों के चालकों को सही दिशा से चलने एवं निर्धारित चाल से चलने का गुण बताया
साथ ही साथ हिदायत देते हुए कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के भैसहा में आज स्पीड गन मशीन ऑन लाइन कैमरा से जांच कर हाइस्पीड पर लगभग 100 गाडियो का चालान किया गया है। जिसमें सभी छोटी बड़ी गाडियां सम्मिलित रहीं।आप को बता दें कि जनपद में हो रही लगातार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा निरंतर जागरूकता फैलाया जा रहा है जिससे सड़क हादसों में कहीं न कहीं कमी आएगी।इस दौरान कांस्टेबल सोनू कुशवाहा होमगार्ड लहरी द्विवेदी आदि शामिल रहे।