Uncategorized

108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत ई.एम.टी. रंजीत और पायलट घनश्याम को नेशनल अवार्ड से सम्मानित

108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत ई.एम.टी. रंजीत और पायलट घनश्याम को नेशनल अवार्ड से सम्मानित

सोमनाथ सोनकर की रिपोर्ट

बस्ती । स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को नेशनल अवार्ड का सम्मान मिला 108 एंबुलेंस सेवा ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा हैदराबाद में आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी का बस्ती जिले से ई.एम.टी. रंजीत और पायलट घनश्याम को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह सम्मान पूरे उत्तर प्रदेश से केवल एक ई.एम.टी. और एक पायलट को प्राप्त हुआ है यह दोनों बस्ती जिले के 108 एंबुलेंस UP 32 EG8617 पर कार्यरत हैं रंजीत और घनश्याम ने एक गंभीर रोड हादसे आरटीए के दौरान मरीज को प्री हॉस्पिटल केयर प्रदान करते हुए घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया जिसमें यह लोग फ्री हॉस्पिटल के द्वारा घायल के हाथ को बचाने में कामयाब हुए थे उनके इस कार्य को बहादुरी और समझदारी के साथ निभाने के कारण उन्हें बेस्ट ई.एम.टी और बेस्ट पायलट के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है

इस अवसर पर बस्ती जिले के प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बधाई देते हुए कहा हमारा उद्देश्य यह है कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी निष्ठा से करना चाहिए यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में बस्ती से और अधिक अवार्ड प्राप्त होंगे साथी उन्होंने कर्मचारियों से यह अपील भी की है कि इसी तरह भविष्य में प्री-हॉस्पिटल केयर देते हुए मरीज के साथ उचित व्यवहार रखें और प्रोटोकॉल का पालन करें। जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके और 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा पर इसी तरह लोगों का भरोसा बना रहे यह सम्मान जिले के स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि बस्ती जिले से भविष्य में और भी पुरस्कार प्राप्त होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!